रिसाली । पूरे देश में चल रहे शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत रिसाली के 237 लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा होगा। आर्हता पूरी करने वाले जरूरतमंदो की सूची को शासन ने स्वीकृत कर लिया है। इसके अलावा 25 ऐसे लोग जो मकान बनाने का शुरू कर दिया है उन्हें राशि उपलब्ध कराने सूची भेजा गया है।
आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि मोर जमीन मोर आस घटक के तहत नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के नागरिकों का मकान का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री आवास के लिए निर्धारित माप दण्ड को पूरा करने वाली 237 लोगों की सूची को शासन ने स्वीकृत कर दी है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 86 लोगों के खाते में निर्धारित किश्त के अनुसार शासन ने राशि हस्तांतरण कर दी है।
अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि 18 माह में आवास पूर्ण करने और गृहप्रवेश कराने पर शासन हितग्राहियों को 32850 रूपए प्रोत्साहन राशि भी देगी। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अनुरोध की है कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मकान निर्माण कार्य पूर्ण कर प्रोत्साहन राशि का लाभ ले।
49 नए हितग्राही
प्रधानमंत्री आवास 2.0 के तहत निगम क्षेत्र में पात्र हितग्राही की तलाश करने सर्वे किया जा रहा है। छुटे हुए हितग्राही का नाम नए सूची में जोड़ा जाएगा। हितग्राही दस्तावेज का परीक्षण कराने सीधे निगम कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास शाखा में संपर्क कर सकते है।