रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी और आध्यात्मिक गुरु स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद लोधी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग, तपस्या, सेवा और आध्यात्मिक चेतना का प्रेरणादायी उदाहरण है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते हुए मानवता, सदाचार और समरसता का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद लोधी के दिव्य विचार, आदर्श और जीवन-मूल्य आज भी समाज को कर्तव्य, अध्यात्म और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी जयंती हमें यह संकल्प दिलाती है कि हम सब मिलकर एक संवेदनशील, सशक्त और संस्कारित समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।