नई दिल्ली विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ए320 सीरीज के लगभग 250 विमानों में सॉफ्टवेयर से जुड़े बदलाव की जरूरत सामने आने के बाद भारत में इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान प्रभावित होने की आशंका है।
दोनों कंपनियों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विमानों में जरूरी बदलाव किए जाने के कारण विमानों के उड़ान में देरी की आशंका है। कंपनियों ने कहा है कि उड़ानों को रद्द भी किया जा सकता है।
देश के तीन शीर्ष एयरलाइंस ऑपरेटर्स का यह बयान एयरबस की तरफ से जारी उस बयान के बाद आया है, जिसमें फ्रांस की इस विमान निर्माता कंपनी ने कहा है कि तीव्र सौर विकिरण से जुड़ी इस समस्या को ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव कराने होंगे।
सूत्रों के अनुसार देशभर में लगभग 200-250 विमान प्रभावित होंगे। तीनों विमानन कंपनियों ने अपनी तरफ से प्रभावित होने वाली उड़ानों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।
एयरबस के सॉफ्टवेयर में बदलाव को लेकर इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘कंपनी एयरबस की तरफ से ए320 सीरीज के विमानों के संबंध में जारी अधिसूचना से अवगत है।