41 नए जिला अध्यक्ष मेें बदले गए 25 जिलाध्यक्ष, 16 पर पार्टी ने फिर जताया भरोसा
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से जिला अध्यक्षों की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश के 25 जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि 16 जिलों में पार्टी ने पुराने नेताओं पर ही विश्वास जताया है। रायपुर में भी नया जिला अध्यक्ष चुना गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 41 नए जिला अध्यक्ष, क्या 2028 की तैयारी ऐसे होगी?कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए शीर्ष नेतृत्व ने रायपुर सहित 25 जिलाध्यक्षों को बदल दिया, जबकि 16 वर्तमान जिलाध्यक्षों पर पुन: भरोसा जताया है। पार्टी नेतृत्व के अनुसार यह बदलाव आगामी राजनीतिक रणनीतियों को मजबूत करने और संगठन को पुनर्गठित करने के उद्देश्य से किया गया है।
्रनए जिलाध्यक्षों को क्षेत्रीय स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और जनसंपर्क मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर आए थे। उन्होंने कहा था कि जल्द ही सूची जारी होगी। उनके लौटते ही सूची जारी कर दी गई है।
युवा और अनुभवी का संतुलन
पार्टी शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि ये नियुक्तियां केवल राजनीतिक आधार पर नहीं की गई हैं। एआईसीसी महासचिव ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कई स्तरों पर पर्यवेक्षकों, बूथ और ब्लॉक वर्करों, पूर्व विधायकों और स्थानीय नेताओं से विस्तृत रिपोर्ट ली गई। इस संगठनात्मक बदलाव में युवा चेहरों, अनुभवी पूर्व विधायकों, आदिवासी और सामाजिक प्रतिनिधित्व वाले नेताओं को संतुलित रूप से शामिल किया गया है। पार्टी का लक्ष्य है कि नगर, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में समान रूप से मजबूत संगठन खड़ा किया जा सके।
इसके साथ ही जारी की गई इस सूची में रायपुर सिटी, बिलासपुर और नक्सल प्रभावित सुकमा समेत राज्य के लगभग हर प्रमुख जिले को कवर किया गया है। यह बदलाव कांग्रेस की ओर से ज़मीनी और स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का मानना है कि इसे पहले ही जारी कर देनी चाहिए था। एक लिस्ट बनाने में बहुत ज्यादा समय लग गया।
प्रमुख चेहरों को मिली अहम जिम्मेदारी
सूची के अनुसार, रायपुर सिटी जैसे महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र की कमान श्रीकुमार शंकर मेनन को सौंपी गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करते हुए रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी राजेंद्र पप्पू बंजारे को दी गई है। इसी तरह, बिलासपुर सिटी में सिद्धान्शु मिश्रा को और बिलासपुर ग्रामीण में महेंद्र गंगोत्री को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। विशेष रूप से, सुकमा जैसे संवेदनशील वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिले के लिए हरीश लखमा जैसे अनुभवी नेता को कमान सौंपने का फैसला किया गया है। यह नियुक्ति स्पष्ट करती है कि पार्टी का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करना है।
2028 चुनाव पर फोकस
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का यह कदम यह संकेत देता है कि उसने 2028 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। विशेष ध्यान संवेदनशील जिलों जैसे सुकमा और बस्तर पर दिया गया है, जहां हरीश लखमा जैसे नेताओं की नियुक्ति से पार्टी की कोशिश है कि प्रवासी जनजातीय-क्षेत्र में संगठन मजबूत हो। पार्टी का कहना है कि यह सूची केवल पहला कदम है। कांग्रेस जल्द ही बूथ कमेटी, सेक्टर और ब्लॉक स्तरीय पुनर्गठन भी करेगी। जिसमें स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और युवा शामिल होंगे। पार्टी अपनी गतिविधियों को सोशल मीडिया और जमीन दोनों स्तरों पर सक्रिय रखेगी। यह संगठनात्मक फेरबदल कांग्रेस के लिए 2026-27 के स्थानीय निकाय चुनाव और 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी जैसा माना जा रहा है।
इन जिलों के अध्यक्षों पर जताया विश्वास
बालोद- चंद्रकेश कुमार हिरवानी
बलौदाबाजार- सुमित्रा घृतलहरे
बस्तर ग्रामीण – प्रेम शंकर शुक्ला
बेमेतरा- आशीष छाबड़ा
भिलाई शहर- मुकेश चंद्राकर
बीजापुर- लालू राठौर
बिलाईगढ़- सारंगढ़- तारा चंद्र देवांगन
दुर्ग ग्रामीण- राकेश ठाकुर
जगदलपुर शहर- सुशील कुमार मौर्य
कोरबा ग्रामीण- मनोज चौहान
कोरिया- प्रदीप कुमार गुप्ता
मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर- अशोक श्रीवास्तव
मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी- सुरजीत सिंह ठाकुर
मुंगेली- घनश्याम प्रसाद वर्मा
रायगढ़ ग्रामीण- नागेंद्र नेगी
सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
इन जिलों में बने नए अध्यक्ष
बलरामपुर- हरिहर प्रसाद यादव
बिलासपुर सिटी – सिंधाशु मिश्रा
बिलासपुर ग्रामीण – महेंद्र गंगोत्री
दंतेवाड़ा – सलीम राजा उस्मानी
धमतरी – तारणी चंद्राकर
दुर्ग सिटी – धीरज बकीवाल
गरियाबंद – सुखचंद्र बेसरा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – गजमती भानु
जांजगीर-चांपा – राजेश अग्रवाल
जशपुर – यूडी मिंज
कांकेर – बसंत यादव
कवर्धा – नवीन जयसवाल
खैरागढ़- गंडई -छुईखदान – कोमल दास साहू
कोंडागांव – रवि घोष
कोरबा शहर – मुकेश कुमार राठौर
महासमुंद – द्वारिकधीश यादव
नारायणपुर – राजेश कुमार दिवान
रायगढ़ शहर – शशांक यादव
रायपुर शहर – श्रीकुमार शंकर मेनन
रायपुर ग्रामीण – पप्पू बंजारे
राजनांदगांव शहर – जितेंद्र उदय मुदलियार
राजनांदगांव ग्रामीण – विपिन यादव
सक्ती – रश्मि गभेल
सुकमा – हरिश लखमा
सूरजपुर – शशि सिंह कोर्राम
एसएस