राज्य में अब तक 50 प्रतिशत पेंशनरों ने कराया DLC जमा
रायपुर संचालक, पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में राज्य के सभी बैंक नवंबर माह में पेंशनरों से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) जमा कराने का कार्य तेज़ी से कर रहे हैं।
यह अभियान विशेष रूप से वृद्ध पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है। पूर्व में पेंशनरों को अपने संबंधित बैंक शाखाओं में जाकर जीवन प्रमाणपत्र जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इन समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य में “डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिशन 4.0” लागू किया गया है।
इस मिशन के तहत छत्तीसगढ़ शासन के पेंशनरों को अब किसी भी बैंक में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। अभियान के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य 8 अधिकृत बैंकों द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनरों के जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही पेंशनर “Jeevan Pramaan” मोबाइल ऐप या वेबसाइट (
https://jeevanpramaan.gov.in
) का उपयोग कर अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से घर बैठे भी जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
अभियान में पेंशनरों की सहभागिता उत्साहजनक रही है। अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार राज्य के कुल पेंशनरों में से 50 प्रतिशत पेंशनरों ने अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बैंकों में जमा करा दिया है।
संचालनालय द्वारा शेष पेंशनरों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर इस सुविधा का लाभ उठाएँ, ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे।