रायपुर रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव अब जिला प्रशासन की निगरानी में होंगे। कलेक्टर गौरव सिंह ने प्रेस क्लब चुनाव को विधिसम्मत और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
प्रेस क्लब ने 12 नवंबर 2025 को वर्ष 2025-26 की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी थी। हालांकि क्लब ने केवल चुनाव कार्यक्रम और अपनी तैयार की हुई मतदाता सूची प्रस्तुत की। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय ने 13 नवंबर को पत्र जारी कर चुनाव के लिए प्रशासनिक पर्यवेक्षण की आवश्यकता बताते हुए अधिकारी की नियुक्ति के आदेश भेजे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रेस क्लब की कार्यवाहक कार्यकारिणी 16 सितंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार 60 दिनों के भीतर चुनाव कराने में असफल रही। इसी कारण कार्यकारिणी को दिए गए पूर्व निर्देश निरस्त कर दिए गए।
अब छत्तीसगढ़ सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 (संशोधन 1998) की धारा 33(ग) और क्लब की पंजीकृत नियमावली के तहत कलेक्टर द्वारा नामित प्रशासनिक या राजस्व अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे।
निर्वाचन अधिकारी को चुनाव आयोजित करने के लिए आवश्यक सभी अधिकार दिए गए हैं और प्रेस क्लब को उनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी करनी होगी। इस फैसले से क्लब चुनाव अब प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।