रायपुर सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में विकास के नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल के कर-कमलों से एक साथ कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ। समारोह में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंत्री श्री अग्रवाल का पारंपरिक स्वागत कर जनकल्याण के इन कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने उदयपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिसकी स्वीकृत राशि 121.16 लाख रुपये है। स्कूल भवन के निर्माण से सैकड़ों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उन्हें शिक्षा के लिए अन्य कस्बों में नहीं जाना पड़ेगा।
विकासखण्ड उदयपुर में 3.65 किमी लंबी सूरजपुर से सरगवां-केशगंवा मार्ग का निर्माण 500.77 लाख रुपये की लागत से और 5.15 किमी खरसुरा से फूलचूही (डोई) मार्ग का निर्माण 658.11 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से आसपास के गांवों में आवागमन सुगम होगा, किसानों को बाजार तक पहुंचने में सुविधा होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल और सड़क के बन जाने से हमें बहुत फायदा होगा। हमारे बच्चे भी अब अच्छी शिक्षा पाएंगे और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। सड़क बन जाने से फसल को बाजार तक ले जाना आसान होगा, समय और खर्च दोनों की बचत होगी।