मुंबई । कटरीना कैफ और विकी कौशल के फैंस के लिए शुक्रवार (7 नवंबर) की सुबह एक बड़ी खुशखबरी आई है। बॉलीवुड की यह खूबसूरत जोड़ी अब पेरेंट्स बन गई है। कटरीना कैफ ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है, जिससे कौशल और कैफ परिवार में खुशियों का माहौल है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारे पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
विकी और कटरीना ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था: हमारे घर खुशियां आई हैं। हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैंज् 7 नवंबर 2025। कटरीना और विकी
विकी कौशल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में आशीर्वाद लिखा।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जमकर बधाई
यह खबर आते ही बॉलीवुड में बधाईयों का तांता लग गया। करीना कपूर खान ने कमेंट करते हुए लिखा, कैटज् वेलकम टू बॉय मम्मा क्लब। तुम्हारे और विकी के लिए बहुत खुश हूं। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, दोनों के लिए बहुत खुश हूं, बधाई। आयुष्मान खुराना ने भी बेस्ट न्यूजज् दोनों को बधाई लिखकर अपनी खुशी जाहिर की।
सितंबर में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
बता दें कि 23 सितंबर को ही विकी और कटरीना ने अनाउंस किया था कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने इसे अपनी लाइफ का बेस्ट चैप्टर बताया था। विकी ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में भी पिता बनने को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा था, मैं काफी एक्साइटेड हूं और यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। एक्साइटिंग टाइम है।
गौरतलब है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ ने कई साल की डेटिंग के बाद 2021 में राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की थी। काफी समय से कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही थीं, जिसे कपल ने सितंबर में कन्फर्म किया था।
00