एमसीबी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत आज सेजस स्कूल मनेंद्रगढ़ में बाल दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी एवं सृजनात्मक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “हर बालिका राष्ट्र की पूंजी” तथा कहानी लेखन प्रतियोगिता का विषय “मेरे सपनों का भविष्य” रखा गया, जिसके माध्यम से बालिकाओं को अपने विचारों, आकांक्षाओं और सपनों को अभिव्यक्त करने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.के. खाती के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा द्वारा किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के मन की बातों को जानना, उनके आत्मविश्वास को सशक्त बनाना तथा उन्हें अपने सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी कहानियों के माध्यम से विचार प्रस्तुत किए, जिनमें उनके उज्ज्वल भविष्य और सशक्त भारत की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
इस अवसर पर सेजस स्कूल की प्राचार्या श्री रामासरिया शर्मा, शिक्षक इरफान खान, तथा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मिशन शक्ति महिला एवं बाल विकास विभाग से जेंडर विशेषज्ञ सुश्री शैलजा गुप्ता, वित्तीय साक्षरता समन्वय विशेषज्ञ श्रीमती अनीता कुमारी शाह, तथा सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रियंका राजवाड़े की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बनाया। जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा ने कहा कि “यह प्रतियोगिता केवल कहानी लेखन का माध्यम नहीं, बल्कि बालिकाओं के आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति को नई उड़ान देने का प्रयास है।” उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम जिले के अन्य विद्यालयों में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को जागरूक किया जा सके और उन्हें अपने सपनों को साकार करने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हो। अंत में निर्णायकों द्वारा उत्कृष्ट कहानियों का चयन किया गया तथा सभी प्रतिभागी बालिकाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम उत्साह, हर्षोल्लास और सृजनात्मक ऊर्जा के वातावरण में संपन्न हुआ।