रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में लगाए गए विभागीय स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉलों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी जा रही है। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागीय प्रयासों की सराहना की। उनके साथ छ.ग. तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे तथा जिले के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंत्री श्री यादव ने कहा कि ऐसे स्टॉल शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं और इससे हितग्राहियों को सीधे लाभ मिल रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव ने किया स्टॉलों का अवलोकन, योजनाओं की सराहना की
स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
राज्योत्सव में लगे स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसमें टी.बी., सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, आयुष्मान कार्ड, वय-वंदन कार्ड, नेत्र परीक्षण, बीपी और शुगर जांच सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नागरिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की।
ऊर्जा विभाग के स्टॉल में दिखा ‘पीएम सूर्यघर योजना’ का मॉडल
छत्तीसगढ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए गए स्टॉल में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। यहां घरों की छत पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त करने की प्रक्रिया को मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। स्टॉल में 25 वर्षों की ऊर्जा विकास यात्रा को चार्ट के रूप में दर्शाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि छत्तीसगढ़ ने ऊर्जा क्षेत्र में पिछले वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
जल संसाधन विभाग में खरखरा जलाशय परियोजना का मॉडल
जल संसाधन विभाग ने अपने स्टॉल में खरखरा जलाशय से शिवनाथ नदी तक पाइपलाइन द्वारा जलपूर्ति परियोजना को आकर्षक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। इस मॉडल के माध्यम से नागरिकों को बताया गया कि किस प्रकार जल संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन से जिले में सिंचाई और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।