Home » जवानों की भुजाओं की ताकत से बस्तर लाल आतंक से होगा मुक्त – उपमुख्यमंत्री शर्मा

जवानों की भुजाओं की ताकत से बस्तर लाल आतंक से होगा मुक्त – उपमुख्यमंत्री शर्मा

by Bhupendra Sahu

रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 4 थीं वाहिनी में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री शर्मा ने सभी को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई एवं मार्च पास्ट का अवलोकन करने के साथ परेड की सलामी ली।

सरदार वल्लभ भाई पटेल का राजनैतिक एकीकरण में साहसिक भूमिका रही

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधते हुए अखंड भारत को मूर्त रूप दिया, उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति, कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ। बिखरे भारत में राजनैतिक एकीकरण में साहसिक भूमिका निभाने के लिये पटेल को लौह पुरूष कहा जाता है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में, यहां के लोगों के बीच एकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जब देश कई रियासतों में विभाजित था, तब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उसे एकजुट किया। राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए इनके संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है।

सैंकड़ों जवानों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए दिया बलिदान

आजादी के वर्षों बाद भी देश के कुछ भागों में हमारे सुरक्षाबलों के जवान आतंकवाद एवं नक्सलवाद का सामना करते हुए देश की एकता-अखण्डता एवं प्रदेश तथा देशवासियों की सुरक्षा हेतु अदम्य साहस, वीरता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य भी लगभग चार दशकों से नक्सलवाद के दंश को झेलता आ रहा है। छत्तीसगढ़ में कार्यरत छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के सैंकड़ों जवानों ने इस लाल आतंक को समाप्त करने अपने प्राणों की परवाह किये बिना लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। राष्ट्रहित में उनका यह बलिदान सदैव देश और राज्य के स्मृति में अमर रहेगा।

पुलिस जवानों का बढ़ाआत्म विश्वास

वर्तमान में हम नक्सल मुक्त भारत, नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के राह में चल पड़े हैं विगत दो वर्षों में जवानों ने जो अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है, उसकी चर्चा और परिणाम हम सब देख पा रहे है, अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि जवानों की भुजाओं की ताकत से बस्तर पूर्ण रूप से लाल आतंक से मुक्त होगा एवं बस्तर के कोने-कोने में लोकतंत्र और संविधान लागू होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति कलर्स अवार्ड प्राप्त हुआ है, वह हमारे वीर जवानों के पराक्रम एवं गौरव का परिणाम है, जिससे राज्य का मान एवं पुलिस जवानों का आत्म विश्वास बढ़ा है।

उपमुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर नक्सली घटनाओं में शहीद हुए लोगों की याद में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां अब तक हुए नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के छायाचित्रों को देखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रदर्शनी में पुलिस की नक्सल ऑपरेशन्स में कार्यप्रणाली एवं कल्याणकारी कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है।

भारतीय शस्त्रों के प्रति उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिखाया उत्साह

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 4 थीं वाहिनी द्वारा लगाए गए राज्य स्तरीय शस्त्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिसमें एलएमजी, यूबीएलजी, असाल्ट रायफल, एसएलआर, जेवीपीसी, एके 47, टियर गन, एक्शन गन आदि का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान उन्होंने भारत में निर्मित हथियारों पर उत्साह प्रदर्शित किया और अधिकारियों से चर्चा में कहा कि भारत में निर्मित ये अत्याधुनिक हथियार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम हैं ये आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारे बढ़ते कदम हैं।

इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा एवं श्री अमित कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग, श्री ध्रुव गुप्ता, श्री बीएस ध्रुव, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अरविंद कुजूर, श्री सदानंद कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More