नई दिल्ली । फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के ऐलान के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती सत्र में लुढ़क गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 214.54 अंक लुढ़कर 84,782.59 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 65.05 अंक की गिरावट के साथ 25,988.85 के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा था। निफ्टी बैंक भी 82.7 अंक टूटकर 58,302.55 के लेवल पर था।
इन सेक्टर में दिखी गिरावट
अलग-अलग सेक्टर के गिरावट वाले शेयरों में, निफ्टी फार्मा सबसे ज़्यादा 0.8 प्रतिशत गिरा, इसके बाद निफ्टी मेटल और निफ्टी एफएमसीजी में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, निफ्टी प्राइवेट बैंक में भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। विभिन्न क्षेत्रों में बढ़त वाले शेयरों में, निफ्टी रियल्टी सबसे आगे रहा, जिसमें 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।