0-तेम्बा बावुमा करेंगे कप्तानी
नईदिल्ली,27 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। तेम्बा बावुमा के कप्तान के रूप में टीम में वापसी हुई है। वह हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज में चोट के चलते उपलब्ध नहीं थे और उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम ने टीम की कमान संभाली थी। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान दौरे पर प्रोटियाज टीम ने केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी की स्पिन तिकड़ी की बदौलत रावलपिंडी में खेला गया दूसरा टेस्ट जीता था। इन तीनों को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन प्रेनेलन सुब्रायन 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। सुब्रायन के अलावा डेविड बेडिंघम भी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
बावुमा की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है और अब इसमें एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ज़ुबैर हम्जा और रयान रिकेल्टन शामिल हैं। काइल वेरिन को विकेटकीपर नियुक्त किया गया है। टीम में तेज गेंदबाजी की कमान कगिसो रबाडा के हाथों में है, जबकि कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर और मार्को येंसन अन्य तेज गेंदबाजी के उपलब्ध मौजूद हैं।
सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेलटन, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को येंसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, और साइमन हार्मर।
दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, हमने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में खेलने वाली टीम के ज्यादातर खिलाडिय़ों को बरकरार रखा है। उन खिलाडिय़ों ने असली जज्बा दिखाया और पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए सीरीज बराबर करने के लिए कड़ी मेहनत की। हमें भारत में भी ऐसी ही चुनौती का सामना करने की उम्मीद है, और उन परिस्थितियों में डटे रहने वाले कई खिलाड़ी एक बार फिर हमारे लिए अहम साबित होंगे।