नई दिल्ली । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्य की विकास योजनाओं, केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति, और आने वाले महीनों में राजस्थान के लिए निवेश और बुनियादी ढांचे के विस्तार जैसे विषयों पर बात हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही योजनाओं और हाल ही में लिए गए प्रशासनिक निर्णयों की जानकारी भी दी।यह मुलाकात दिवाली के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बैठक रही। बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास से रवाना होकर जोधपुर हाउस पहुंचे।
00