रायपुर। राजधानी के वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना के बाद सोमवार को नई प्रतिमा पुन: स्थापित कर दी गई है। इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो प्रारंभिक जांच में मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।
घटना रविवार को तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक में हुई थी, जहां अज्ञात व्यक्ति ने महतारी की प्रतिमा को उखाड़ दिया था। इस घटना से स्थानीय लोगों और छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना में गहरा आक्रोश फैल गया था। उन्होंने तत्काल विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस प्रकरण पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब प्रतिमा के पुन: स्थापित होने से लोगों में राहत और संतोष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के त्वरित कदम की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की गरिमा हर हाल में बनी रहनी चाहिए।
बंछोर
000