नई दिल्ली। वैश्विक उथल-पुथल और त्योहारी मांग के बीच बीते हफ्ते भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सोना एक ही हफ्ते में लगभग 4000 रुपये महंगा हो गया है, वहीं चांदी ने भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है।
सोने की कीमतों में भारी उछाल
पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ?3920 प्रति 10 ग्राम बढ़कर ?1,19,550 के नए स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी ?3600 की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसका भाव ?1,09,600 प्रति 10 ग्राम हो गया है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार में निराशा, अमेरिका में शटडाउन की आशंका और कमजोर डॉलर जैसे वैश्विक संकेतों के साथ-साथ त्योहारी सीजन की बढ़ती मांग ने सोने की कीमतों को यह मजबूती दी है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव (प्रति 10 ग्राम)
? दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़:
? 24 कैरेट: ?1,19,550
? 22 कैरेट: ?1,09,600
? मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद:
? 24 कैरेट: ?1,19,400
? 22 कैरेट: ?1,08,640
? भोपाल, अहमदाबाद:
? 24 कैरेट: ?1,19,450
? 22 कैरेट: ?1,09,500
चांदी ने निवेशकों को किया मालामाल
सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी तेज हुई है। 5 अक्टूबर 2025 को चांदी की कीमत में ?6,000 प्रति किलोग्राम का भारी उछाल आया, जिससे इसका भाव ?1,55,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
सितंबर महीने में चांदी ने रिटर्न देने के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया था। सितंबर में जहां सोने की कीमतों में 13त्न की बढ़ोतरी हुई, वहीं चांदी 19.4त्न की शानदार बढ़त दर्ज करने में कामयाब रही। विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की मजबूत औद्योगिक मांग (कुल खपत का 60-70त्न) और मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के कारण इसकी कीमतों में तेजी का रुख आगे भी बना रह सकता है।
00