नई दिल्ली । लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने सबसे पुराने और पसंदीदा फीचर्स में से एक ‘मेमोरीजÓ को पेड करने का ऐलान किया है। साल 2016 से पूरी तरह फ्री रही इस सर्विस के तहत अब यूजर्स को 5त्रक्च से ज्यादा डेटा स्टोर करने के लिए पैसे चुकाने होंगे।
स्नैपचैट का ‘मेमोरीजÓ फीचर यूजर्स को उनकी अस्थायी तस्वीरों और वीडियोज (स्ठ्ठड्डश्चह्य ड्डठ्ठस्र स्ह्लशह्म्द्बद्गह्य) को ऐप के भीतर ही लंबे समय तक सहेज कर रखने की सुविधा देता है। यह एक तरह की पर्सनल गैलरी है। अब तक इस पर अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा थी, लेकिन कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए अब केवल 5त्रक्च तक ही फ्री स्टोरेज देने का फैसला किया है।
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन नए पेड प्लान्स को चरणबद्ध तरीके से पूरी दुनिया में लागू करने की योजना बना रही है। इसके तहत पेश किए गए पहले प्लान में यूजर्स को 100त्रक्च स्टोरेज के लिए हर महीने $1.99 (लगभग 176 रुपये) का भुगतान करना होगा, वहीं दूसरे प्लान में 250त्रक्च स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जिसकी मासिक कीमत $3.99 (लगभग 354 रुपये) रखी गई है।
जिन मौजूदा यूजर्स का डेटा पहले से ही 5त्रक्च से ज्यादा है, उन्हें अपना डेटा डाउनलोड करने या सब्सक्रिप्शन पर स्विच करने के लिए 12 महीने का अस्थायी एक्सेस दिया जाएगा।
स्नैपचैट के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। यूजर्स इसे कंपनी का एक “अनुचित और लालची” कदम बता रहे हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि किसी भी फ्री सर्विस को पेड सर्विस में बदलना हमेशा एक मुश्किल प्रक्रिया होती है।
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में यह एक नया ट्रेंड बन सकता है, जहां अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी अपने यूजर्स से क्लाउड स्टोरेज के लिए चार्ज लेना शुरू कर सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्नैपचैट का यह कदम सफल होता है या यूजर्स कोई और विकल्प तलाशते हैं।
00