अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जाली एलएलबी 3 19 िसतंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बाक्स आफिस पर 11 दिन पूरे कर लिए हैं। जाली और जाली एलएलबी 2 के बाद निर्माता जाली एलएलबी 3 लेकर आए हैं। पहले दिन इसे फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। सिनेमाघरों में 11 दिन पूरे कर चुकी जाली एलएलबी 3 की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं।
जाली एलएलबी 3 की कमाई में वीकेंड पर बढ़त देखी गई थी, लेकिन दूसरे सोमवार को फिल्म के आंकड़े फिर गिर गए हैं। बाक्स आफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, जाली एलएलबी 3 ने 11वें दिन कुल 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की कुल कमाई अब भारत में 93.50 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब भी 6.50 करोड़ का कारोबार करना होगा।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जाली एलएलबी 3 में इस बार 3 जाली एक साथ देखने को मिल रहे हैं। फिल्म में अक्षय ने जगदीश्वर मिश्रा यानी जाली का किरदार निभाया है, जबकि अरशद जगदीश त्यागी उर्फ जाली के किरदार में हैं। इसमें हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद जाली एलएलबी 3 जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी।
००