नईदिल्ली। मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली मेटा अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सेमीकंडक्टर स्टार्टअप रिवोस को खरीदना चाहती है। यह स्टार्टअप आरआईएससी-वी आर्किटेक्चर पर आधारित चिप्स डिजाइन करता है, जो इंटेल, आर्म और एएमडी के आर्किटेक्चर का ओपन-सोर्स विकल्प है। मेटा ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया, जबकि रिवोस ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्टार्टअप करीब 180 अरब रुपये मूल्यांकन पर नई फंडिंग जुटाने वाला था।
रिवोस का अधिग्रहण मेटा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में बड़ी मजबूती लेकर आएगा। कंपनी पहले से ही अपने इन-हाउस चिप प्रोजेक्ट मेटा ट्रेनिंग एंड इंफरेंस एक्सेलरेटर (एमटीआईए) पर काम कर रही है। रिवोस की विशेषज्ञता से इन प्रोजेक्ट्स को और तेजी मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे मेटा एनवीडिया जैसी कंपनियों पर अपनी निर्भरता घटा सकेगी और एआई सिस्टम चलाने की लागत में बड़ी कमी लाने में सफल होगी।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेटा रिवोस के बड़े ग्राहकों में पहले से शामिल रही है और लंबे समय से इस सौदे पर चर्चा चल रही थी। मेटा के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी का कस्टम सिलिकॉन पर काम तेजी से बढ़ रहा है और यह अधिग्रहण उसे और मजबूती देगा। बताया गया है कि मेटा ने हाल ही में अपनी पहली इन-हाउस चिप का परीक्षण भी किया है।