चेन्नई सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के शानदार 50 साल के करियर को लेकर प्राइम वीडियो ने बड़ा जश्न मनाया है। इस मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने न सिर्फ एक भावनात्मक ट्रिब्यूट वीडियो जारी किया, बल्कि चेन्नई शहर को रजनीकांत के रंगों में रंग दिया।
यह वीडियो उनकी बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन थ्रिलर ‘कूली’ के लॉन्च के साथ रिलीज़ किया गया। इसमें निर्देशक लोकेश कनगराज और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी नज़र आए, जिन्होंने थलाइवा की इस अद्वितीय यात्रा को और यादगार बना दिया। वीडियो में रजनीकांत की आइकॉनिक स्टाइल, उनकी करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और पीढ़ियों से चले आ रहे फैंस के अटूट प्यार को खूबसूरती से दिखाया गया है।