Home » अमेरिकी सरकार इंटेल में खरीदेगी 10 फीसदी हिस्सेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

अमेरिकी सरकार इंटेल में खरीदेगी 10 फीसदी हिस्सेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। अमेरिकी सरकार इंटेल में 10 फीसदी हिस्सेदारी लेने की योजना बना रही है। इसकी घोषणा करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चिप निर्माता भी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि चिप निर्माता कंपनी को अमेरिका में कारखाने बनाने या विस्तार करने के लिए लगभग 10 अरब डॉलर (870 अरब रुपये) का फंड मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार इंटेल में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी 8.9 अरब डॉलर (करीब 775 अरब रुपये) या 20.47 डॉलर (करीब 1,780 रुपये)/शेयर में खरीदेगी। 43.33 करोड़ इंटेल शेयरों की खरीद चिप्स अधिनियम से प्राप्त 5.7 अरब डॉलर (495 अरब रुपये) के अवैतनिक अनुदान और सिक्योर एन्क्लेव कार्यक्रम के लिए दिए 3.2 अरब डॉलर (278 अरब रुपये) के वित्तपोषण से की जाएगी। इससे पहले सॉफ्टबैंक ने भी चिप निर्माता में 2 अरब डॉलर की हिस्सेदारी लेने पर सहमति जताई थी।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने शुक्रवार को इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन से मुलाकात की थी। यह उनकी 11 अगस्त के बाद उनकी दूसरी मुलाकात थी, जब ट्रंप ने टैन से चीनी फर्मों के साथ उनके संबंधों को लेकर इस्तीफा देने की मांग की थी। संघर्षरत कंपनी के लिए यह समझौता सरकारी अनुदान को इक्विटी शेयर में परिवर्तित करने का रास्ता खोलेगा। इससे ट्रंप और सीईओ टैन के साथ संबंध बेहतर होंगे।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More