बेमेतरा कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन तथा अधिकारीगण की उपस्थिति में आज केंद्रीय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से किया गया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा लॉटरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लॉटरी के एक दिन पूर्व ही अभिभावकों के अवलोकन हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची विद्यालय परिसर में प्रदर्शित की गई थी। इस वर्ष कुल 685 प्रवेश पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त हुए थे। प्रातः 10 बजे से अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया प्रारंभ हुई और शाम 6 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लॉटरी परिणाम भी तत्क्षण विद्यालय परिसर में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर दिया गया।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 1 से 5वीं तक प्रत्येक कक्षा में 40-40 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। इस प्रकार कुल 200 बच्चों का चयन प्रवेश हेतु किया गया है। लॉटरी परिणाम के आधार पर कक्षा-वार प्रवेश सूची कल से जारी की जाएगी तथा चयनित बच्चों का प्रवेश भी कल से प्रारंभ होगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी ढंग से सम्पन्न की गई है।