चंडीगढ़ । शहर की दो उभरती ऑलराउंडर क्रिकेटर अमनजोत कौर और हरलीन देयोल ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दोनों का चयन भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा।
टीम में चुने जाने पर अमनजोत कौर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर क्रिकेटर का सपना वर्ल्ड कप खेलने का होता है और अब यह सपना साकार हो गया है। वहीं हरलीन देयोल ने बताया कि वह इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अभ्यास कर रही हैं। उन्हें अपने चयन की खबर न्यूज चैनलों से मिली।
अमनजोत कौर के कोच नागेश गुप्ता ने भी अपनी शिष्या की सफलता पर खुशी जाहिर की और अकादमी में मिठाई बांटकर जश्न मनाया। अमनजोत कौर फिलहाल पंजाब की ओर से खेलती हैं, जबकि हरलीन देयोल हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी हैं, लेकिन मोहाली में निवास करती हैं और उन्होंने एमसीएम डीएवी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है।
खेल प्रदर्शन की बात करें तो अमनजोत कौर ने अब तक 8 वनडे मैचों में 78 रन बनाए और 12 विकेट लिए हैं। वहीं, टी-20 प्रारूप में उन्होंने 15 मैचों में 162 रन बनाए और 6 विकेट झटके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले दो वर्षों से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलते हुए 2022-23 सीजन में 21 विकेट और 482 रन बनाए। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर जगह मिली।
अमनजोत कौर सेक्टर-56 में रहती हैं और अभ्यास के लिए कोच नागेश गुप्ता की पीरमुच्छला क्रिकेट अकादमी जाती हैं। उनके पिता कारपेंटर का काम करते हैं और बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। अमनजोत इससे पहले इंडिया अंडर-23 और इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी में भी खेल चुकी हैं।
वहीं, हरलीन देयोल ने 2019 में भारतीय टीम से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद वह टीम की नियमित सदस्य रहीं। हालांकि, यह उनका पहला वर्ल्ड कप होगा। इसके अलावा हरलीन को मोहाली में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच और दिल्ली में एक मैच के लिए भी टीम में शामिल किया गया है।