आईपीएल का अगला सीजन साल 2026 में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले अभी से ही अगले सीजन की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। इसका सबसे बड़ा कारण संजू सैमसन हैं जो पिछले काफी सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। सैमसन को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें वह अगले सीजन में किसी और टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। वहीं संजू सैमसन हाल में ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ कुट्टी स्टोरीज विद ऐश में आए थे, जिसमें सैमसन ने कई सवालों के जवाब दिए और इसमें उन्होंने अपने ऑल टाइम क्रिकेटिंग आइडल के बारे में भी खुलासा किया।