रायपुर। जिले में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज नगर निगम बीरगांव में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश में यह रैली बुधवारी बाजार से आरंभ होकर शासकीय आडवाणी आर्लिकन स्कूल तक निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
रैली में नगर की स्वच्छता दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया।
इस गौरवमयी आयोजन में नगर पालिका निगम बीरगांव के कमिश्नर श्री युगल किशोर उर्वशा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, जिला समन्वयक पी.आई.यू. श्री विकास जांगड़े सहित निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।