जान्हवी कपूर की साडिय़ों का लुक अक्सर वायरल होता रहता है, हालांकि जान्हवी का ये फूलों की साड़ी वाला लुक सबसे ज्यादा शानदार है। गुलाबी और सफेद के खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन वाली ये फूलों की साड़ी में जान्हवी किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस साड़ी की एक एक बात बहुत ही ज्यादा खास है।
जान्हवी कपूर ने हालिया इवेंट के लिए ये वाली फूलों से बनी साड़ी पहनी थी। लेटेस्ट और बहुत ही ट्रेंडी लुक की इस साड़ी में जान्हवी के कर्व्स काफी हाइलाइट हो रहे थे।
उल्टा ओपन पल्ला ड्रेप के साथ जान्हवी ने ये साड़ी पहनी थी। मोगरे की कलियों से और गुलाबी रंग के छोटे छोटे फूलों से बनी इस साड़ी का लुक बहुत ही यूनिक था।
पिंक साड़ी के साथ जान्हवी ने इस फूलों की चादर को अलग से ड्रेप किया था। ओपन लुक में इसका लुक और भी ज्यादा उभरकर आ रहा था। साड़ी के पल्ले की बॉर्डर भी झालर पैटर्न में थी और लुक में चार चांद लगा रही थी। वहीं ब्लाउज के साथ तो लुक और परफेक्ट लगा।
खूबसूरत साड़ी के साथ जान्हवी का प्रिंसेस लुक वाला ब्रालेट ब्लाउज काफी सूट कर रहा था। इस ब्लाउज पर भी फूलों का वर्क था। ब्रालेट पैटर्न के ब्लाउज का बैक डिजाइन भी कुछ कम नहीं था। इस साड़ी के साथ काफी ऑम्ब्रे इफेक्ट आ रहा था।
००