बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान का बिना नाम लिए जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हम 10वें नंबर से टॉप 5 में पहुंचे हैं और जल्द ही टॉप 3 में होंगे। यह ताकत देश में हुए रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के कारण मिली है। उन्होंने कहा कि देश की उपलब्धियां अब आसमान में परचम लहरा रही हैं। यह बयान उस समय आया जब ट्रम्प ने 31 जुलाई को भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताते हुए भारत पर 25त्न टैरिफ लगाया था। ट्रम्प ने कहा था कि भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्थाओं को डुबो लें, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जि़क्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों की आतंकियों और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने की क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है। इस अभियान की सफलता के पीछे भारत की तकनीक, मेक इन इंडिया और बेंगलुरु के युवाओं का योगदान अहम रहा।
तीन वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन
अपने कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और नागपुर (अजनी)-पुणे रूट शामिल हैं।
मोदी ने बेंगलुरु और कर्नाटक के लिए 22 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इनमें बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन भी शामिल है, जो आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी।
00