जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का टीजररिलीज किया गया था, तब से ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पहले ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिनकिसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया.
अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘परदेसियाÓ रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है. बता दें, फिल्ममें जान्हवी साउथ इंडियन सुंदरी बनी हैं, तो वहीं सिद्धार्थ नॉर्थ इंडियन परम के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म ‘परम सुंदरीÓ का नया गाना ‘परदेसियाÓ सोनू निगम ने गाया है. सिंगर 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनकेगाने को रिलीज किया गया है. सोनू के साथ इस गाने को कृष्णकली साहा और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स अमिताभभट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. इस गाने में सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. इस गानों को काफीसुंदर लोकेशन में सूट किया गया है और जान्हवी और सिद्धार्थ का लुक भी इसमें बेहद अच्छा लग रहा है. गाने में सूथिंग वॉइस के लोग दीवाने हो रहे हैं.
बता दें कि, ‘परम सुंदरीÓ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसकी कहानी की बात करें तो फिल्म में जान्हवी कपूर साउथ इंडियन सुंदरी बनी हैं, तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ इंडियन परम के रोल में नजर आएंगे.ये एक इंटर-कल्चरल लव स्टोरी है. जिसमें टकराव के साथ-साथ रोमांसऔर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. उन्होंने इससे पहले दसवीं बनाई थी जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई थी.
००