Home » उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संपूर्णता अभियान के तहत तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का किया शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संपूर्णता अभियान के तहत तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का किया शुभारंभ

by Bhupendra Sahu

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन में हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय की भागीदारी अनिवार्य है-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
संपूर्णता अभियान में जिले ने पूरे प्रदेश में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया
उपमुख्यमंत्री सहित विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने स्टॉल का अवलोकन कर समाग्री खरीदी

रायपुर । आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के तहत आज इनडोर स्टेडियम, पीजी कॉलेज ग्राउंड, कवर्धा में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का भव्य शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री और विधायकों ने स्व सहायता समूह और विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और स्व सहायता समूह के स्टॉल से सामग्री भी खरीदी। संपूर्णता अभियान में जिले ने पूरे प्रदेश में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है।
आकांक्षा हाट मेला 3 से 5 अगस्त 2025 तक कवर्धा स्थित आचार्य पंथ श्री हकनाम साहेब बहुउद्देशीय भवन में आयोजित किया जा रहा है। मेले में स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थानीय संसाधनों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है। घरेलू उपयोग की वस्तुओं से लेकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, बच्चों के लिए मीना बाजार और खेल गतिविधियों तक, मेले में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और संस्कृति का जीवंत चित्र प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर आम जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्रीमती भावना बोहरा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, कृषक कल्याण परिसद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आकांक्षा हाट मेला के शुभारंभ पर कहा कि आकांक्षी जिलों और विकासखंडों में सिर्फ बुनियादी ढांचे का विकास नहीं, बल्कि मानव विकास सूचकांकों जैसे पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में समग्र सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन में हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय की भागीदारी अनिवार्य है। इसी सोच के तहत केंद्र सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से वनवासी क्षेत्रों में आवास, पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुएं गुणवत्ता में उत्कृष्ट हैं। इन उत्पादों के लिए व्यापक विपणन व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन कंपनियों से समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही उन्होंने एनआरएलएम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कवर्धा समेत अन्य जिलों तथा रायपुर के प्रमुख विक्रय केन्द्रों में भी इन समूहों के लिए बिक्री व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए सीएलएफ स्तर पर “महतारी सदन“ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महतारी समूहों को अपने ही ग्राम पंचायत में भुगतान प्राप्त हो सके, इसके लिए हर विकासखंड में 10 डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। आने वाले महीनों में प्रदेश के 6 हजार से अधिक पंचायतों में डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त, रविवार को ’महतारी के गोठ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ के तुरंत बाद प्रसारित किया जाएगा। इस मंच से महिला स्व-सहायता समूहों के उत्कृष्ट कार्यों और सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख आवासों को स्वीकृति दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि आवास योजनाओं से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18002331290 जारी किया गया है, जिस पर आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करना एक ऐतिहासिक और मानवीय कदम रहा है। साथ ही महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में आगामी चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी एक दूरदर्शी पहल है। उन्होंने कहा कि “महतारी बाहिनी“ की ताकत बहुत बड़ी है, और यह शक्ति अब प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

बोड़ला विकासखंड को मिला विशेष दर्जा और उपलब्धियां

कबीरधाम जिले का बोड़ला विकासखंड आकांक्षी विकासखंड योजना में सम्मिलित है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से इस क्षेत्र में समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा दिया गया है। पिछले वर्ष संचालित तीन माह के संपूर्णता अभियान में जिले ने पूरे प्रदेश में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। यह उपलब्धि जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारियों और फील्ड वर्करों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

आकांक्षा हाट मेले में समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादक खरीद सकेंगे

आकांक्षा हाट का आयोजन स्थानीय उत्पादन को बेहतर वातावरण प्रदान करते हुए आम जनता तक लाने का उत्कृष्ट अवसर है। इस दौरान विकासखंड बोडला क्षेत्र के लोगों एवं समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादक आम जनता के अवलोकन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध है। आकांक्षा हाट मेला स्थानीय स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, जैविक खाद्य सामग्री और हस्तनिर्मित वस्त्रों को न केवल बिक्री का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें बाजार, पहचान और प्रोत्साहन भी दे रहा है।

शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल

मेले में कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से आम जनता को योजनाओं की जानकारी देने, पात्रता की जांच करने और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।

नवाचार और समावेश का मंच

यह मेला केवल व्यापार या सांस्कृतिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह नवाचार, भागीदारी और समावेशी विकास का मंच बन रहा है। यहां न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है, बल्कि आम जनता को शासन की नीतियों, योजनाओं और सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More