नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. अब इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी का सारा दारोमदार करुण नायर पर रहने वाला है. क्योंकि वो भारत के इकलौते प्रमुख बल्लेबाज है जो क्रीज पर अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी नाबाद बने हुए हैं. अब दूसरे दिन उनके ऊपर अपने इस अर्धशतक को बड़े स्कोर में तब्दील करने का जिम्मा होगा.
इस पूरी सीरीज में भारत के लिए असफल रहे करुण नायर ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर संयम के साथ बल्लेबाजी की और खतरनाक इंग्लिश गेंदबाजों के सामने डटे रहे. ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 52* रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं और उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है. जी हां ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है.
करुण नायर ने इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 303 रन बनाए थे, जो टेस्ट में उनका एकमात्र पचास से अधिक का स्कोर था. अब उन्होंने 3146 दिन बाद टेस्ट मैचों में पचास से अधिक का आंकड़ा पार किया है. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दो 50 से अधिक स्कोर के बीच दूसरा सबसे लंबा अंतराल है.
भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 54 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक सहित 67 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके दो अर्धशतकों के बीच 4426 दिनों का अंतर था, जो भारत के लिए सबसे लंबा है.
करुण नायर ने 2016 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जड़कर सनसनी मचा दी थी, वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जडऩे वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे लेकिन बाद में आश्चर्यजनक रूप से उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया.
पिछले कुछ सालों से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाया है और खूब रन बनाए हैं. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में वापस लाया गया. लेकिन इंग्लैंड दौरे के पहले तीन टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया. लेकिन उन्होंने पांचवें टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों की 14 में कुल 557 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 303* रन है.
००
previous post