नई दिल्ली। दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों में भारतीय अधिकारी लगातार टॉप पॉजिशन संभाल रहे हैं. इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम शैलेश जेजुरिकर का है, जो जनवरी 2026 से उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल के वैश्विक सीईओ बनेंगे. जेजुरिकर अमेरिका में भारतीय सीईओ की लंबी सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अरविंद श्रीनिवास, शांतनु नारायण, अरविंद कृष्णा, नील मोहन और लीना नायर जैसे नाम शामिल हैं.
मुंबई में जन्मे जेजुरिकर वर्तमान में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हैं. पीएंडजी में नेतृत्व बदलाव के तहत उनकी प्रमोशन की घोषणा की गई. कंपनी के वर्तमान सीईओ जॉन आर मोलर कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.
जेजुरिकर ऐसे समय में सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं, जब उपभोक्ता वस्तुओं का यह समूह, अन्य कंपनियों की तरह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है.
भारत में जन्मे 58 वर्षीय शैलेश जेजुरिकर ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. रिपोर्ट के अनुसार, वहां वे सत्या नडेला के सहपाठी थे. जेजुरिकर ने मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और फिर एमबीए के लिए आईआईएम लखनऊ में दाखिला लिया.
जेजुरिकर 1989 में आईआईएम लखनऊ से एमबीए पूरा करने के तुरंत बाद पी एंड जी में शामिल हो गए. भारत में पर्सनल हेल्थ केयर के सहायक ब्रांड मैनेजर के रूप में शामिल होने के बाद, उन्होंने जल्द ही पद प्राप्त कर लिए और कंपनी के वैश्विक संचालन में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए.
पीएंडजी के भावी सीईओ 2014 से कंपनी की वैश्विक नेतृत्व टीम का हिस्सा रहे हैं और अलग-अलग श्रेणियों, क्षेत्रों और क्षेत्रों में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाएं निभा चुके हैं. अक्टूबर 2021 में उन्हें सीओओ के पद पर प्रमोशन किया गया.
प्रॉक्टर एंड गैंबल एक बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु कंपनी है जिसके पास विश्वसनीय ब्रांडों का एक विशाल पोर्टफोलियो है. उनके कुछ प्रसिद्ध उत्पादों में एरियल, टाइड, पैम्पर्स, जिलेट, ओरल-बी, पैंटीन, हेड एंड शोल्डर, ओले और विक्स शामिल हैं. ये उत्पाद शिशु देखभाल, कपड़े और घरेलू देखभाल, स्त्री देखभाल, सौंदर्य प्रसाधन, बालों की देखभाल, मुख देखभाल और व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल जैसी अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध हैं.