मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 270 अंकों की गिरावट के साथ 80,620.25 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 24,609.65 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, वारी एनर्जीज, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, केईसी इंटरनेशनल, टोरेंट फार्मा, पीएनसी इंफ्राटेक, आरपीएसजी वेंचर्स, मोनार्क सर्वेयर्स, पारादीप फॉस्फेट्स और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर फोकस में रहेंगे.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 572 अंकों की गिरावट के साथ 80,891.02 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल और टाइटन कंपनी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. फार्मा को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
क्षेत्रीय मोर्चे पर, लोढ़ा, प्रेस्टीज और ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में गिरावट के कारण रियल्टी शेयरों पर दबाव बना रहा. निजी बैंकों में भी बिकवाली देखी गई, जिसकी अगुवाई कोटक महिंद्रा बैंक ने कीय इसके उलटा फार्मा शेयरों में तेजी रही, जिनमें लॉरस लैब्स और सिप्ला सबसे आगे रहे. इस बीच, मिडकैप शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई.