नई दिल्ली। संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बहुप्रतीक्षित चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष और पूरे देश के सामने भारत की सुरक्षा नीति को स्पष्ट शब्दों में रखा। उन्होंने दो टूक कहा कि “आज का भारत आतंक के खिलाफ न केवल चुप नहीं बैठता, बल्कि ज़रूरत पड़ी तो दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देता है।”
राजनाथ सिंह ने सदन में बताया कि इस ऑपरेशन में भारत के किसी भी जवान को क्षति नहीं पहुंची। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि अगर कोई सवाल पूछना है तो यह पूछिए कि हमारे सैनिक सुरक्षित लौटे या नहीं – और जवाब है, हां, पूरी तरह सुरक्षित।
शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता
राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया और कहा, ‘लड़ाई हमेशा बराबरी वालों से की जाती है, शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता, पाकिस्तान से मुकाबला कर भारत लेवल खराब नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा, आतंकवाद को समर्थन देने वालों को यह स्पष्ट संदेश चला गया है कि भारत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।