बाराबंकी सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव के दर्शन को उमड़ी भीड़ के बीच अवसानेश्वर मंदिर में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के बाहर गैलरी में लगे लोहे के पोल में करंट उतरने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आधी रात को शुरू हुई थी भारी भीड़
रविवार रात 12 बजे से ही गोमती नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर बढ़ने लगी थी। रात 1:30 बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच भारी भीड़ दर्शन के लिए आगे बढ़ने लगी।
2 बजे करंट से मची भगदड़
करीब 2 बजे, मंदिर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के पोल में अचानक करंट आ गया। बिजली का झटका लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे और भीड़ के दबाव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
दो की मौत, सात गंभीर
इस हादसे में प्रशांत (22) निवासी मुबारकपुर और एक अन्य युवक की मौत हो गई। घायलों को तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज पहुंचाया गया। सात घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी 29 श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है।