Home » सीएसके कप्तान ने काउंटी चैंपियनशिप से अपना नाम लिया वापस, जानें उनके क्लब यॉर्कशायर ने क्या कहा?

सीएसके कप्तान ने काउंटी चैंपियनशिप से अपना नाम लिया वापस, जानें उनके क्लब यॉर्कशायर ने क्या कहा?

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। अब तक भारत के कई खिलाड़ी इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें इशान किशन, तिलक वर्मा और युजवेंद्र चहल का नाम सबसे आगे है. जबकि कई खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने के लिए अभी भी लाइन में लगे हुए हैं, जिनमें साई किशोर और सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है.
लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने व्यक्तिगत कारणों से यॉर्कशायर के साथ काउंटी चैंपियनशिप करार से अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि उन्होंने पांच मैचों के करार पर सहमति जताई थी, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन सरे के खिलाफ मैच से होगी.
यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने कहा कि काउंटी टीम उनके विकल्प पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से गायकवाड़ व्यक्तिगत कारणों से अभी नहीं आ रहे हैं. हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे. इसलिए यह निराशाजनक है. मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा. हमें अभी-अभी पता चला है.
उन्होंने आगे कहा, हम पर्दे के पीछे इस पर काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं. लेकिन बस दो-तीन दिन बाकी हैं, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि हम इस समय क्या कर सकते हैं. हम एक संभावित प्रतिस्थापन की तलाश में लगे हैं, लेकिन समय का न होना हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या है.
बता दें कि गायकवाड़ ने पिछले ही महीने यॉर्कशायर के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे. उसके बाद उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा था, मैं बाकी बचे इंग्लिश घरेलू सीजन के लिए यॉर्कशायर के साथ जुडऩे को लेकर उत्साहित हूं, इस देश में क्रिकेट का अनुभव करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है.
रुतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र के बल्लेबाज हैं और आईपीएल 2025 में वो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए कोहनी में फ्रैक्चर के बाद टूर्नामेंट के बीच से ही बाहर हो गए थे. हालांकि उन्होंने समय रहते ठीक होकर इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह बना ली, लेकिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों मैचों में वह बेंच पर ही रहे.
गायकवाड़ ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन लाल गेंद वाले मैचों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 41.77 है और उन्होंने 38 मैचों में 2,632 रन बनाए हैं. पिछले साल भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनकी मुश्किलें खास तौर पर साफ दिखाई दीं, जहां उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 20 रन बनाए. 2024-25 के भारतीय घरेलू सत्र में, गायकवाड़ ने 12 पारियों में 571 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More