मुंबई। लॉर्ड्स में टीम इतिहास रचने से चूक गई। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की इस जीत में जोफ्रा आर्चर का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए टीम इंडिया को हार का स्वाद चखाया। आर्चर ने भारत की दूसरी पारी में 16 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
किसी भी गेंदबाज के लिए इतने लंबे समय बाद वापसी करते हुए गेंद से कमाल करना आसान नहीं होता है, लेकिन आर्चर ने भारत के खिलाफ कमाल कर दिया। आर्चर को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भी हाथ रहा, जिसका खुलासा मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया।
आर्चर ने गांगुली से ली प्रेरणा
बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि जोफ्रा आर्चर ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में सौरव गांगुली के मशहूर टी-शर्ट लहराने वाले सेलिब्रेशन से प्रेरणा लेते हुए भारत के खिलाफ पांचवें दिन इंग्लैंड के लिए निर्णायक स्पेल डाला। आर्चर ने खतरनाक ऋषभ पंत को शानदार अंदाज में बोल्ड किया और फिर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर वाशिंगटन सुंदर को आउट किया। स्टोक्स ने बताया कि आज सुबह ही उन्होंने आर्चर से कहा था कि तुम्हें पता है आज क्या है, है ना? तुम्हें पता है उस दिन गांगुली की कप्तानी में भारत ने 300 से ज्यादा रन बनाए थे। आर्चर को लगा कि वो 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल था। उन्हें लगा था कि आज के दिन उस घटना को पूरे हुए 6 साल हो गए हैं।