र्ग। रेलवे क्षेत्र से जुड़े एक बड़े कॉन्ट्रैक्टर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित आवास पर तड़के करीब 6 बजे छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे और टीम तीन इनोवा गाडिय़ों में सवार होकर मौके पर पहुंची थी।
सूत्रों के अनुसार, यह कारोबारी समूह कई कंपनियां अलग-अलग नामों से संचालित कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस परिवार को छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार के कार्यकाल में मिड डे मील योजना का बड़ा ठेका मिला था। इसके अलावा, बहुचर्चित रेल नीर घोटाले में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस परिवार के तीन भाइयों के बीच अब संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की कार्रवाई किस भाई से जुड़ी संपत्तियों पर हुई है या तीनों जांच के घेरे में हैं। इसी परिवार की रायपुर में एक प्रतिष्ठित होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है, जिसे लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, ईडी की यह छापेमारी कार्रवाई जारी है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।