0-केएल राहुल क्रीज पर मौजूद
लॉर्ड्स। भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 58 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. अब पांचवें दिन इंडिया को जीत के लिए 135 रन चाहिए जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत है.
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 387 रन बनाए और भारतीय टीम भी जवाब में पहली पारी में इतने ही रन बना पाई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चौथे दिन 62.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए. भारत के लिए दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए.
इस मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों के नाम रही. मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को 12 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद इसके बाद ओली पोप 4 रन बनाकर सिराज का दूसरा शिकार बने. जैक क्रॉली 22 को नीतीश कुमार रेड्डी को यशस्वी के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद हैरी ब्रुक 23 रन बनाकर आकाशदीप की बॉल पर बोल्ड हो गए. वाशिंगटन सुंदर ने जो रूट 40 को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला. इसके बाद उन्होंने जेमी स्मिथ 8 को भी बोल्ड कर दिया. सुंदर ने शोएब बशीर को 0 पर आउट कर अपनी चौथी विकेट हासिल की. भारत के लिए बुमराह और सिराज ने दो-दो विकेट लिए जबकि आकाशदीप और नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.
इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 193 रनों का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर भी 14 रनों के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने. कार्स ने शुभमन गिल 6 को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दिन का अंतिम विकेट नाइट वॉच मैच के रूप में आए आकाशदीप के रूप में बेन स्टोक्स ने हासिल किया. स्टोक्स ने आकाश को 1 रन पर बोल्ड कर दिया. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुे हैं.
इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 83 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 251 रन बनाए. इंग्लैंड ने बेन डकेट 23, जैक क्रॉली 18, ओली पोप 44 और हैरी ब्रुक 11 के रूप में कुल 4 विकेट गंवाए. इसके अलावा पहले दिन जो रूट 191 बॉल में 9 बॉल के साथ 99 और बेन स्टोक्स 102 बॉल में 3 चौकों के साथ 39 रन बनाए. भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 और जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया.
दूसरे दिन की शुरुआत में जो रूट में बुमराह को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 44 रनों पर पवेलियन भेजा और फिर जो रूट को 104 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह ने वोक्स को 0 और आर्चर को 4 पर आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया. जेमी स्मिथ ने 51 रनों की पारी खेली. बुमराह ने दूसरे दिन 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड को 387 पर रोक दिया. इस मैच के दूसरे दिन के अंत तक इंडिया ने 43 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बनाए. जायसवाल 13, गिल 16 और करुण नायर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट.
इस मैच के तीसरे दिन केएल राहुल ने 177 बॉल में 13 चौकों के साथ 100 रनों की शतकीय पारी खेली. राहुल के अलावा ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली और भारत को 387 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 9वीं बार ऐसा हुआ जब दोनों टीमों का स्कोर लेवल हो गया. तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 ओवर में 2 रन बनाकर कोई विकेट नहीं खोया.
००