Home » फिल्म सरफिरा को एक साल पूरे, एक्ट्रेस राधिका मदान बोलीं- समय कितनी जल्दी बीतता है

फिल्म सरफिरा को एक साल पूरे, एक्ट्रेस राधिका मदान बोलीं- समय कितनी जल्दी बीतता है

by Bhupendra Sahu

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। इस खास मौके पर अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने किरदार रानी के बारे में बात की और बताया कि यह रोल उनके लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।
उन्होंने कहा, सरफिरा को एक साल पूरा हो गया है। समय कितनी जल्दी बीतता है। ऐसा लग रहा है, जैसे अक्षय और मैं अभी कुछ दिन पहले ही शूटिंग कर रहे हों। रानी का किरदार मेरे करियर का सबसे मुश्किल रोल था।
बता दें कि फिल्म सरफिरा में राधिका ने अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन पत्नी का रोल अदा किया था। वह एक महाराष्ट्रीयन महिला बनी थीं। उन्होंने बोलने के तरीके, पहनावे और व्यवहार में मराठी लोगों की संस्कृति और अंदाज को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर दिखाया।
राधिका ने कहा, मैं दिल्ली की लड़की हूं और हर प्रोजेक्ट में अलग-अलग बोलियों के साथ खुद को चुनौती देती रही हूं, जैसे उत्तर प्रदेश की बोली, जयपुरी लहजा और अब मराठी। ये सब करना मेरे लिए बहुत रोमांचक था। मुंबई में बहुत लोग मराठी बोलते हैं, इसलिए मैं लोकल लोगों के साथ समय बिताती थी ताकि मैं असली मराठी ढंग को समझ सकूं और अपनी मराठी को बेहतर बना सकूं।
अभिनेत्री ने कहा कि अक्षय कुमार, परेश रावल और फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा जैसे मशहूर और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।
राधिका ने आगे कहा, सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद, अब मैं हमारे अगले प्रोजेक्ट सूबेदार के लिए बहुत उत्साहित हूं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी फिल्म सरफिरा एक ऐसी दिलचस्प कहानी दिखाती है, जो भारत की तेजी से बढ़ती स्टार्टअप दुनिया और एविएशन इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका जल्द ही फिल्म सूबेदार में नजर आएंगी। इसमें वह अनिल कपूर की बेटी की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक सूबेदार अर्जुन मौर्य की है, जो पहले फौज में थे, लेकिन अब वह सामान्य जिंदगी में वापस आ गए हैं। इस दौरान उन्हें नई चुनौतियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More