Home » सर जडेजा ने रचा इतिहास, डब्ल्यूटीसी में ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

सर जडेजा ने रचा इतिहास, डब्ल्यूटीसी में ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

by admin

नईदिल्ली। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 387 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (72 रन) ने अर्धशतक जड़कर सबको प्रभावित किया. उन्होंने तीसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी में केएल राहुल (100) और ऋषभ पंत (70) के साथ अहम भूमिका निभाई. लेकिन जडेजा ने अपने अर्धशतक से सबको प्रभावित किया. इसके साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
तीसरे दिन, जब टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए, तो जड्डू बल्लेबाजी करने उतरे. फिर उन्होंने पंत, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के साथ अच्छी साझेदारियां कीं. हालांकि, अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद, शतक की ओर बढ़ रहे जडेजा 72 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन वो एक दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर गए.
जड्डू ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. लॉर्ड्स में अर्धशतक बनाने के साथ, जडेजा ने ङ्खञ्जष्ट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. डब्ल्यूटीसी में यह जडेजा का 15वां अर्धशतक है. उन्होंने 130 विकेट लेकर गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाया. इस तरह से जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 प्लस रन, 15 अर्धशतक और 130 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. वह इस डब्ल्यूटीसी में ऐसे आंकड़े दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन करने वाले जड्डू ने बल्लेबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. हालांकि वह पहले टेस्ट में असफल रहे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने प्रभावित किया. एजबेस्टन में हुए दूसरे मैच में जड्डू ने दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. बाद में, उन्होंने तीसरे मैच की पहली पारी में 72 रन बनाकर प्रभावित किया. इस तरह, अर्धशतकों की हैट्रिक लगाकर वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी बन गए हैं.
इस बीच, इस सीरीज में जडेजा ने अब तक 5 पारियों में 88 की औसत से 266 रन बना लिए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए. कुल मिलाकर, टेस्ट मैचों में उन्होंने 83 मैचों में 3636 रन बनाए. इसमें 25 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 326 विकेट भी लिए. जिसकी वजह से वो आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में काफी दिनों से नंबर -1 ऑलराउंडर के स्थान पर बने हुए हैं.
मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम 387 रनों पर ऑलआउट हो गई. स्टार बल्लेबाज रूट (104 रन) ने शतक बनाया. ब्रेंडन कार्से (56) और जेमी स्मिथ (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिया. जबकि नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया.
हालांकि, इस मैच में पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. टेस्ट के 148 साल के इतिहास में यह 9वीं बार है जब पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं. क्रॉली (2) और डकेट (0) क्रीज पर हैं.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More