Home » इंग्लैंड में शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, सिर्फ 5 पारियों में ही तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड

इंग्लैंड में शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, सिर्फ 5 पारियों में ही तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड

by admin

नईदिल्ली। रतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने 16 रनों की अपनी छोटी पारी के अंदर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वो इंग्लैंड में बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.
खास बात ये है कि गिल ने ये रिकॉर्ड केवल 5 पारियों में ही 120.20 की शानदार औसत से 601 रन बनाकर तोड़ दिया. जबकि पूर्व कप्तान कोहली ने 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर चले गए हैं. उन्होंने 1990 में 85.20 की औसत से 426 रन बनाए थे.
इस बीच 25 वर्षीय युवा कप्तान गिल केवल एक रन से राहुल द्रविड़ के बतौर खिलाड़ी इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा 602 रन का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए. इस मैच से पहले उन्हें ये रिकॉर्ड तोडऩे के लिए 17 रनों की जरूरत थी लेकिन वो 16 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. अब अगली पारी में गिल के पास इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने का मौका होगा.
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. एजबेस्टन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने उस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. जिसके साथ उन्होंने विराट कोहली के (243 और 50) को पछाड़कर एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 54 और ऋषभ पंत 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थी.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More