नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार (10 जुलाई) को भी यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून की स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। एमपी के 36 और राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में अगले पांच दिन बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है। जानें किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। दिल्ली-NCR से लेकर एमपी, यूपी और उत्तराखंड तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।