दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव बस्ती क्षेत्र का दौरा कर घरों और दुकानों में कूलरों व टायरों की जांच की।
मेयर बाघमार ने एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, पार्षद देवनारायण तांडी, गोविंद्र देवांगन एवं अश्वनी निषाद के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दी कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि कूलर की आवश्यकता न हो तो उसमें पानी न रखें और टायर व अन्य सामग्री को सुखाकर हटाएं, ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले।
मेयर ने गमलों, पानी की टंकियों तथा अन्य बर्तनों में पानी जमा न होने देने के लिए लोगों को जागरूक किया। दुकानों में रखे टायर व पुराने कूलरों की भी जांच की गई।