नई दिल्ली । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड से जुड़े नियमों में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया है। प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की नई सूची जारी कर दी है। यह सूची नया आधार कार्ड बनवाने और पुराने कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी को अपडेट कराने, दोनों ही प्रक्रियाओं पर लागू होगी।
यदि आप नया आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं या अपने मौजूदा आधार में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी कोई जानकारी बदलना चाहते हैं, तो आपको इन नए नियमों के तहत निर्धारित दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
किन लोगों पर लागू होंगे नए नियम?
ढ्ढष्ठ्रढ्ढ द्वारा जारी की गई यह अपडेटेड डॉक्यूमेंट लिस्ट निम्नलिखित लोगों के लिए अनिवार्य होगी:
? भारतीय नागरिक
? विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक (ह्रष्टढ्ढ कार्ड धारक)
? 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे
? लंबे समय के वीज़ा (रुञ्जङ्क) पर भारत में रह रहे लोग
आधार बनवाने या अपडेट के लिए इन चार प्रमाणों की होगी जरूरत
ढ्ढष्ठ्रढ्ढ ने आधार से संबंधित किसी भी कार्य के लिए चार प्रमुख प्रमाणों को आधार बनाया है, जिनके लिए अलग-अलग दस्तावेज़ मान्य होंगे:
1. पहचान का प्रमाण (क्कह्म्शशद्घ शद्घ ढ्ढस्रद्गठ्ठह्लद्बह्ल4 – क्कह्रढ्ढ): आपकी पहचान और फोटो को प्रमाणित करने के लिए।
2. पते का प्रमाण (क्कह्म्शशद्घ शद्घ ्रस्रस्रह्म्द्गह्यह्य – क्कह्र्र): आपके निवास स्थान की पुष्टि के लिए।
3. जन्म तिथि का प्रमाण (क्कह्म्शशद्घ शद्घ ष्ठड्डह्लद्ग शद्घ क्चद्बह्म्ह्लद्ध – ष्ठह्रक्च): जन्मतिथि को दर्ज कराने या सही कराने के लिए।
4. रिश्ते का प्रमाण (क्कह्म्शशद्घ शद्घ क्रद्गद्यड्डह्लद्बशठ्ठह्यद्धद्बश्च – क्कह्रक्र): परिवार के मुखिया के साथ संबंध स्थापित करने के लिए।
प्रमुख दस्तावेज़ों की सूची
? पहचान प्रमाण (क्कह्रढ्ढ) के लिए: पासपोर्ट, पैन कार्ड (ई-पैन भी मान्य), वोटर ढ्ढष्ठ कार्ड (श्वक्कढ्ढष्ट), ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी या पीएसयू द्वारा जारी फोटो ढ्ढष्ठ, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशनर ढ्ढष्ठ कार्ड, ष्टत्र॥स्/श्वष्ट॥स् कार्ड, या ट्रांसजेंडर ढ्ढष्ठ कार्ड।
? पते का प्रमाण (क्कह्र्र) के लिए: बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन का बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो), बैंक पासबुक या स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, और राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र।
? जन्मतिथि (ष्ठह्रक्च) बदलवाने के लिए: स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, जन्मतिथि वाला पेंशन दस्तावेज़, या राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी जन्मतिथि का प्रमाण पत्र।
14 जून 2026 तक मुफ्त ऑनलाइन आधार अपडेट
ढ्ढष्ठ्रढ्ढ ने नागरिकों को राहत देते हुए मुफ्त ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया है। आप द्व4्रड्डस्रद्धड्डड्डह्म् पोर्टल पर जाकर अपने पहचान (क्कह्रढ्ढ) और पते (क्कह्र्र) से संबंधित दस्तावेजों को बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपना अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।