0-जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
नईदिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 153 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उन्होंने शनिवार, 28 जून को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 150 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
लुहान ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की और पाकिस्तान के पूर्व स्टार जावेद मियांदाद द्वारा बनाए गए 49 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 19 साल और 93 दिन की उम्र वाले लुहान प्रीटोरियस ने 160 गेंदों पर 153 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने ये कारनामा 19 साल और 119 दिन की उम्र में अंजाम दिया था. जब उन्होंने 1976 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 163 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा लुहान ड्रे प्रिटोरियस टेस्ट शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी के सबसे कम उम्र खिलाड़ी बन गए है, और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू शतक बनाने वाले दुनिया के पांचवें सबसे कम उम्र खिलाड़ी हैं.
युवा बल्लेबाज की पारी काफी साहसी और शानदार रही है, क्योंकि वो उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम दबाव में थी और दक्षिण अफ्रीका 23/3 और बाद में 55/4 पर संघर्ष कर रहा था. इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने ब्रेविस के साथ 5वें विकेट के लिए 88 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी की. ब्रेविस ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
प्रीटोरियस ने मैच के बाद कहा, जब मैं मैदान पर आया तो मैं घबराया हुआ था, हमें पता था कि उनके पास सिर्फ दो सीमर हैं, और हमने स्पिनरों को निशाना बनाया, मुझे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. आज यह कारगर रहा. प्रीटोरियस ने सिर्फ 112 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 157 गेंदों में 150 रन पूरे किए.
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट मैच के पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बना लिए हैं. कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली, जो कि सिर्फ 124 गेंदों में आई और ये उनका पहला टेस्ट शतक था. उनके साथ क्वेना मफाका 9 बनाकर खेल रहे हैं.
००
