24 ग्रामों के 8 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के अंतर्गत 73 लाख रूपये की लागत से टप्पा उपकेन्द्र के लिए 33 केव्ही नई लाइन का निर्माणकर विद्युत प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ीकृत किया गया है। जंगलपुर (इंदामरा) स्थित 132 के.व्ही. उच्चदाब उपकेंद्र में इस नये लाइन का ऊर्जीकरण राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत्त शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता रविन्द्र गोस्वामी, मुकेश कुमार साहू, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता गोस्वामी ने बताया कि जंगलपुर (इंदामरा) स्थित 132 के.व्ही. उच्चदाब उपकेंद्र से टप्पा तक 05 कि.मी. 33 के.व्ही. नई लाइन खींचकर टप्पा उपकेन्द्र को जोड़ा गया है। पहले इस 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र के लिए विद्युत की सप्लाई 33 के.व्ही. तुमड़ीबोड़ फीडर से किया जाता था जिसके कारण अंतिम छोर तक लोड एवं वोल्टेज की परेशानी आती रहती थी। चूंकि वर्तमान में ग्राम विचारपुर नवागांव एवं डुन्डेरा में नये 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है जिसकी वजह से 33 के.व्ही. की नई लाइन की नितांत आवश्यकता थी। नये 33 के.व्ही. टप्पा फीडर के निर्माण एवं ऊर्जीकरण से लगभग 24 ग्रामों के 08 हजार कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।