रायपुर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज शाम रायगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में 1 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपये की लागत से 2 कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 1 करोड़ 63 लाख 79 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 27 में पंचतत्व उद्यान विकास कार्य एवं 29 लाख 35 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 28 में सहस्त्रबाहु चौक निर्माण कार्य शामिल है।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास का हम अध्ययन करें तो कलार समाज का बड़ा योगदान सामने आता है। छत्तीसगढ़ में हम बस्तर के सुदूर अंचलों में भी जाते है तो कलचुरियों की बहुत सारी यादें, उनका समृद्ध इतिहास और स्मृतियां हमें दिखाई देती है। इतिहास में उनके योगदान का स्मरण करना और उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 28 में जल्द सहस्त्रबाहु की मूर्ति स्थापित होगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बहुत जल्द ही यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कलार समाज को 20 लाख रुपए की सौगात भी दी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सभी मिलकर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान दें। पूरे रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हमें समर्पित होकर काम करना है।
महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ शहर के चारों ओर विकास हो रहे है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी शहर की सोच से पहले ही विकास के कार्यों को गति दे रहे हैं। शहर में प्रदेश के सबसे बड़े नालंदा परिसर, दो ऑक्सीजोन सहित सड़क निर्माण, विभिन्न सामाजिक संगठनों के भवन निर्माण, सहित विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं, जो विकास की गति को दर्शाता है। इस दौरान सभापति श्री डिग्री लाल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री अरूणधर दीवान, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री उमेश अग्रवाल समेत समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।