Home » सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का किया जाएगा समुचित निराकरण : राठौर

सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का किया जाएगा समुचित निराकरण : राठौर

by Bhupendra Sahu

बालोद । संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त प्रत्येक आवेदनों का गुणवत्तायुक्त एवं समुचित निराकरण किया जाएगा। श्री राठौर आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा में सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर अपना उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन का अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं अभिनव कार्य है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के समुचित निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की भी भूरी-भूरी सराहना की।

बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया सहित राकेश यादव छोटू, पे्रम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम सुरेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री राठौर ने शिविर स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण कर वहाँ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों एवं इसके निराकरण हेतु की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान संभाग आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग के स्टाॅल में ग्राम तरौद के दिव्यांग बुजुर्ग दिलीप कुमार को बैसाखी एवं श्रवणबाधित सम्पत लाल को श्रवण यंत्र प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने मछली पालन विभाग के स्टाॅल में ग्राम खैरतराई के दो मत्स्य पालक कृषक मुकेश ढीमर एवं राकेश ढीमर को मछली जाल प्रदान किया।

इसके अलावा शिविर में आज अतिथियों के द्वारा ग्राम पाररास के कृषक श्रीमती चंद्रिका बाई को किसान क्रेडीट कार्ड एवं नैनो युरिया लिक्विड खाद, ग्राम जंुगेरा की बिमला बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र एवं श्रीमती महेश्वरी को नया राशन कार्ड, मनीषा, नूतन बाई एवं गंगेश्वरी को को मनरेगा जाॅब कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह राजस्व विभाग के अंतर्गत ग्र्राम अमलीडीह के शत्रुघन को जाति प्रमाण पत्र एवं दैहान के पुनुराम को किसान किताब प्रदान किया गया। इसके अलावा श्रीमती रेखा शर्मा, गोपी चंद, रेखा बाई सहित 10 हितग्राहियों को किसान क्रेडीट कार्ड के अलावा खाद वितरण सहित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को शासन के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More