Home » आईपीएल 2025 पर नया अपडेट, भारत-पाक तनाव के बीच ईसीब ने बीसीसीआई को दिया बड़ा ऑफर

आईपीएल 2025 पर नया अपडेट, भारत-पाक तनाव के बीच ईसीब ने बीसीसीआई को दिया बड़ा ऑफर

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को 57 मैचों के बाद ही एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के कारण बीसीसीआई को ये फैसला करना पड़ा. आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाना है.
बीसीसीआई का लक्ष्य दोनों पड़ोसी देशों में तनाव कम होने के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मैचों को अपने ही देश में आयोजित करना है. लेकिन भारतीय फैन ये जानना चाह रहे है कि इस सीजन के बचे हुए मैचों को कब खेला जाएगा. इस पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि एक हफ्ते के बाद स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा और फिर आगे का फैसला लिया जाएगा.
इस बीच इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ईसीब (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) ने बीसीसीआई को अपने देश में आईपीएल के बचे हुए मैच कराने का ऑफर दिया है. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि जरूरत पडऩे पर ईसीबी बीसीसीआई की मदद करने को तैयार है. अंग्रेजी मीडिया आउटलेट मेल ऑनलाइन ने उनके हवाले से कहा, हम बीसीसीआई में अपने समकक्षों की मदद करेंगे.
बता दें कि इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुझाव दिया था कि 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड में आईपीएल के बचे हुए मैच पूरे किए जा सकते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुए जब आईपीएल को बीच में स्थगित करना पड़ा हो, इस से पहले 2021 में कोविड की वजह से लीग को 30 मैच के बाद स्थगित किया गया और बाकी के मैच यूएई में खेले गए. कोरोना महामारी की ही वजह से आईपीएल 2020 भी यूएई में खेला गया. उससे पहले 2009 और 2014 का आईपीएल भी भारत के बाहर खेला गया था. देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों में टकराव की वजह से 2009 का आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में जबकि 2014 का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात और भारत में आयोजित कराया गया था.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More