बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर कर्रेगुट्टा के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में जवान ऑपरेशन पर हैं। बताया जा रहा है कि कर्रेगुट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े नक्सल लीडर और उनकी बटालियन को जवानों ने घेर लिया है। इस मुठभेड़ में अब तक 3 से 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने तीन दिन पहले सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक शुरू किया था। छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना व महाराष्ट्र से भी फोर्स को भेजा गया। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कर्रेगुट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर नक्सलियों के बड़े लीडर्स के साथ 300 से ज्यादा नक्सली मौजूद हैं। तीन दिनों फोर्स अंदर है और रसद का सामान हेलीकॉप्टर के जरिए फोर्स तक पहुंचाया जा रहा है। ऑपरेशन में डीआरजी बस्तर फाइटर कोबरा सीआरपीएफ, एसटीएफ और तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स के जवान शामिल हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ऑपरेशन का पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। एडीजी विवेकानंद सिन्हा सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन अभी और लंबा चल सकता है। ताजा स्थिति में तीन से पांच नक्सलियों के मारे की जाने की सूचना है।